पी के कर लेता हूँ तौबा जब से ये दस्तूर है
पी के कर लेता हूँ तौबा जब से ये दस्तूर है
दिल भी रौशन है मिरा मुँह पर भी मेरे नूर है
आह करता हूँ तो बरहम के लिए होते हो तुम
दर्द-मंदान-ए-मोहब्बत का यही दस्तूर है
ग़ैर से मिलने के शिकवे पर क़यामत ढा गया
उन का ये कहना कि दिल से आदमी मजबूर है
मैं सवाल-ए-वस्ल कर के उस अदा पर मिट गया
हँस के फ़रमाया कि ये दरख़्वास्त ना-मंज़ूर है
हश्र में अल्लाह से फ़रियाद उन के ज़ुल्म की
ऐ 'रसा' ये बात तो शर्त-ए-वफ़ा से दूर है
(503) Peoples Rate This