दिल ने अपनी ज़बाँ का पास किया
दिल ने अपनी ज़बाँ का पास किया
आँख ने जाने क्या क़यास किया
क्या कहा बाद-ए-सुब्ह-गाही ने
क्या चराग़ों ने इल्तिमास किया
कुछ अजब तौर ज़िंदगानी की
घर से निकले न घर का पास किया
इश्क़ जी जान से किया हम ने
और बे-ख़ौफ़-ओ-बे-हिरास किया
रात आई उधर सितारों ने
शबनमी पैरहन लिबास किया
साया-ए-गुल तो मैं नहीं जिस ने
गुल को देखा न गुल को बास किया
बाल तो धूप में सफ़ेद किए
ज़र्द किस छाँव में लिबास किया
क्या तिरा ए'तिबार था तू ने
क्या ग़ज़ब शहर-ए-नासपास किया
क्या बताऊँ सबब उदासी का
बे-सबब मैं उसे उदास किया
ज़िंदगी इक किताब है जिस से
जिस ने जितना भी इक़्तिबास किया
जब भी ज़िक्र-ए-ग़ज़ल छिड़ा उस ने
ज़िक्र मेरा ब-तौर-ए-ख़ास किया
(490) Peoples Rate This