झिलमिलाते हुए आँसू भी अजब होते हैं
झिलमिलाते हुए आँसू भी अजब होते हैं
शाम-ए-फ़ुर्क़त के ये जुगनू भी अजब होते हैं
ये अदा हुस्न की हम क्यूँ नज़र-अंदाज़ करें
उस के बिखरे हुए गेसू भी अजब होते हैं
क़त्ल हो कोई तो काँप उठती है सारी दुनिया
दर्द-ए-इंसाँ के ये पहलू भी अजब होते हैं
किस को गीत अपने सुनाते हैं वहाँ क्या कहिए
नग़्मा-ख़्वानान-ए-लब-ए-जू भी अजब होते हैं
इस ख़राबी से तो मामूर है सारा आलम
ये फ़ासादात-ए-मन-ओ-तू भी अजब होते हैं
वलवले दिल के न मालूम किधर ले जाएँ
कश्ती-ए-दिल के ये चप्पू भी अजब होते हैं
भाइयों के सितम ओ जौर को क्या तुम से कहूँ
'रम्ज़' ये क़ुव्वत-ए-बाज़ू भी अजब होते हैं
(487) Peoples Rate This