अब के इस तरह तिरे शहर में खोए जाएँ
अब के इस तरह तिरे शहर में खोए जाएँ
लोग मालूम करें हम खड़े रोए जाएँ
वरक़-ए-संग पे तहरीर करें नक़्श-ए-मुराद
और बहते हुए दरिया में डुबोए जाएँ
सूलियों को मिरे अश्कों से उजाला जाए
दाग़ मक़्तल के मिरे ख़ून से धोए जाएँ
किसी उनवान चलो ताज़ा करें ज़ुल्म की याद
क्यूँ न अब फूल ही नेज़ों में पिरोए जाएँ
'राम' देखे अदम-आबाद के रहने वाले
बे-नियाज़ ऐसे कि दिन रात ही सोए जाएँ
(514) Peoples Rate This