दमक रहा था बहुत यूँ तो पैरहन उस का
दमक रहा था बहुत यूँ तो पैरहन उस का
ज़रा से लम्स ने रौशन किया बदन उस का
वो ख़ाक उड़ाने पे आए तो सारे दश्त उस के
चले गुदाज़-क़दम तो चमन चमन उस का
वो झूट सच से परे रात कुछ सुनाता था
दिलों में रास्त उतरता गया सुख़न उस का
अजीब आब-ओ-हवा का वो रहने वाला है
मिलेगा ख़्वाब ओ ख़ला में कहीं वतन उस का
तिरी तरफ़ से न क्या क्या सितम हुए उस पर
मैं जानता हूँ बहुत दोस्त भी न बन उस का
वो रोज़ शाम से शमएँ धुआँ धुआँ उस की
वो रोज़ सुब्ह उजाला किरन किरन उस का
मिरी नज़र में है महफ़ूज़ आज भी 'बानी'
बदन कसा हुआ मल्बूस बे-शिकन उस का
(431) Peoples Rate This