अक्स कोई किसी मंज़र में न था
अक्स कोई किसी मंज़र में न था
कोई भी चेहरा किसी दर में न था
सुब्ह इक बूँद घटाओं में न थी
चाँद भी शब को समुंदर में न था
कोई झंकार रग-ए-गुल में न थी
ख़्वाब कोई किसी पत्थर में न था
शम्अ रौशन किसी खिड़की में न थी
मुंतज़िर कोई किसी घर में न था
कोई वहशत भी मिरे दिल में न थी
कोई सौदा भी मिरे सर में न था
थी न लज़्ज़त सुख़न-ए-अव्वल में
ज़ाइक़ा हर्फ़-ए-मुकर्रर में न था
प्यास की धुँद भी होंटों पे न थी
ओस का क़तरा भी साग़र में न था
(452) Peoples Rate This