आज तो रोने को जी हो जैसे
आज तो रोने को जी हो जैसे
फिर कोई आस बंधी हो जैसे
शहर में फिरता हूँ तन्हा तन्हा
आश्ना एक वही हो जैसे
हर ज़माने की सदा-ए-मातूब
मेरे सीने से उठी हो जैसे
ख़ुश हुए तर्क-ए-वफ़ा कर के हम
अब मुक़द्दर भी यही हो जैसे
इस तरह शब गए टूटी है उमीद
कोई दीवार गिरी हो जैसे
यास-आलूद है एक एक घड़ी
ज़र्द फूलों की लड़ी हो जैसे
मैं हूँ और वादा-ए-फ़र्दा तेरा
और इक उम्र पड़ी हो जैसे
बे-कशिश है वो निगाह-सद-लुत्फ़
इक मोहब्बत की कमी हो जैसे
क्या अजब लम्हा-ए-ग़म गुज़रा है
उम्र इक बीत गई हो जैसे
(479) Peoples Rate This