ये कब चाहा कि मैं मशहूर हो जाऊँ
ये कब चाहा कि मैं मशहूर हो जाऊँ
बस अपने आप को मंज़ूर हो जाऊँ
नसीहत कर रही है अक़्ल कब से
कि मैं दीवानगी से दूर हो जाऊँ
न बोलूँ सच तो कैसा आईना मैं
जो बोलूँ सच तो चकना-चूर हो जाऊँ
है मेरे हाथ में जब हाथ तेरा
अजब क्या है जो मैं मग़रूर हो जाऊँ
बहाना कोई तो ऐ ज़िंदगी दे
कि जीने के लिए मजबूर हो जाऊँ
सराबों से मुझे सैराब कर दे
नशे में तिश्नगी के चूर हो जाऊँ
मिरे अंदर से गर दुनिया निकल जाए
मैं अपने-आप में भरपूर हो जाऊँ
(887) Peoples Rate This