हम गर्दिश-ए-दौराँ के सितम देख रहे हैं
हम गर्दिश-ए-दौराँ के सितम देख रहे हैं
बेचारगी-ए-अहल-ए-करम देख रहे हैं
हम दिल पे सहे जाते हैं हर तीर-ए-जफ़ा को
है किस का जिगर देखे जो हम देख रहे हैं
है ये तो यक़ीं बदलेगा अंदाज़-ए-ज़माना
फ़िलहाल तो हम शिद्दत-ए-ग़म देख रहे हैं
ईसार-ओ-मुरव्वत हैं जो तुम देख रहे हो
बेदाद-ओ-तग़ाफ़ुल हैं जो हम देख रहे हैं
हँस हँस के सहे जाते हैं हर ताज़ा-सितम को
हम शिद्दत-ए-आलाम का दुख देख रहे हैं
हर हल्क़ा-ए-ज़ंजीर को यूँ चूमा नज़र ने
हम जैसे तिरी ज़ुल्फ़ के ख़म देख रहे हैं
बैठे हैं 'नदीम' अब भी लिए हसरत-ए-दीदार
फिर सू-ए-दर-ओ-बाम सनम देख रहे हैं
(532) Peoples Rate This