बस इक ख़ता की मुसलसल सज़ा अभी तक है
बस इक ख़ता की मुसलसल सज़ा अभी तक है
मिरे ख़िलाफ़ मिरा आईना अभी तक है
सभी चराग़ अंधेरों से मिल गए लेकिन
हरीफ़-ए-मौज-ए-हवा इक दिया अभी तक है
मिटा सके न उसे हादसों के दरिया भी
वो एक नाम जो दिल पर लिखा अभी तक है
गिरी है मेरी जो दस्तार ग़म हुआ लेकिन
ये शुक्र करता हूँ बंद-ए-क़बा अभी तक है
नज़र उठा के कहा मय-कदे में साक़ी ने
वो कौन है जो यहाँ पारसा अभी तक है
न जाने कौन से सदमों का शोर था इस में
गुज़र चुका वो इधर से सदा अभी तक है
(532) Peoples Rate This