Ghazals of Rais Siddiqui
नाम | रईस सिद्दीक़ी |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Rais Siddiqui |
जन्म की तारीख | 1963 |
जन्म स्थान | Delhi |
ये ज़र्द चेहरा ये दर्द-ए-पैहम कोई सुनेगा तो क्या कहेगा
तिरे सुलूक का ग़म सुब्ह-ओ-शाम क्या करते
शामिल तू मिरे जिस्म मैं साँसों की तरह है
सभी अंधेरे समेटे हुए पड़े रहना
किसी का जिस्म हुआ जान-ओ-दिल किसी के हुए
खोने की बात और न पाने की बात है
जिगर से जान से प्यारे कहाँ है कुछ तो बता
हर इक मंज़र बदलता जा रहा है
हँसी हँसी में हर इक ग़म छुपाने आते हैं
दुनिया में जो समझते थे बार-ए-गिराँ मुझे
दिल के ज़ख़्मों को हरा करते हैं
बस इक ख़ता की मुसलसल सज़ा अभी तक है
और कुछ तेज़ चलीं अब के हवाएँ शायद