कह रहे थे लोग सहरा जल गया
कह रहे थे लोग सहरा जल गया
फिर ख़बर आई कि दरिया जल गया
देख लो मैं भी हूँ मेरा जिस्म भी
बस हुआ ये है कि चेहरा जल गया
मेरे अंदाज़े की निस्बत वो चराग़
कम जला था फिर भी अच्छा जल गया
शॉर्ट सर्किट से उड़ीं चिंगारियाँ
सद्र में इक फूल-वाला जल गया
आग बरसी थी बदी के शहर पर
इक हमारा भी शनासा जल गया
मैं तो शोलों में नहाया था 'फ़रोग़'
दूर से लोगों ने समझा जल गया
(595) Peoples Rate This