हवस का रंग ज़ियादा नहीं तमन्ना में
हवस का रंग ज़ियादा नहीं तमन्ना में
अभी ये मौज है बेगानगी के सहरा में
समुंदरों में सितारों की आग फैली है
महक रहा है लहू लज़्ज़त-ए-नज़ारा में
हवा ने अब्र-ए-बहाराँ से बेवफ़ाई की
ख़बर करो किसी आराम-गाह-ए-तन्हा में
दिलों के बंद दरीचों से झाँक कर देखो
किसी फ़साद की परछाइयाँ हैं दुनिया में
फ़रेब था जो मुझे ज़ोम-ए-बे-करानी था
उदास हैं मिरे साहिल फ़िराक़-ए-दरिया में
मुझे तो एक तिरा हुस्न ही बहुत है मगर
तिरे लिए भी बहुत कुछ है ख़्वाब-ए-फ़र्दा में
(565) Peoples Rate This