'रईस' अश्कों से दामन को भिगो लेते तो अच्छा था
'रईस' अश्कों से दामन को भिगो लेते तो अच्छा था
हुज़ूर-ए-दोस्त कुछ गुस्ताख़ हो लेते तो अच्छा था
जुदाई में ये शर्त-ए-ज़ब्त-ए-ग़म तो मार डालेगी
हम इन के सामने कुछ देर रो लेते तो अच्छा था
बहारों से नहीं जिन को तवक़्क़ो लाला-ओ-गुल की
वो अपने वास्ते काँटे ही बो लेते तो अच्छा था
अभी तो निस्फ़ शब है इंतिज़ार-ए-सुब्ह-ए-नौ कैसा?
दिल-ए-बेदार! हम कुछ देर सो लेते तो अच्छा था
क़लम रूदाद-ए-ख़ून-ओ-अश्क लिखने से झिजकता है
क़लम को अश्क-ओ-ख़ूँ ही में डुबो लेते तो अच्छा था
फ़क़त इक गिर्या-ए-शबनम किफ़ायत कर नहीं सकता
चमन वाले कभी जी भर के रो लेते तो अच्छा था
सुराग़-ए-कारवाँ तक खो गया अब सोचते ये हैं
कि गर्द-ए-कारवाँ के साथ हो लेते तो अच्छा था
(444) Peoples Rate This