दीदनी है बहार का मंज़र
दीदनी है बहार का मंज़र
ज़हर छिड़का गया दरख़्तों पर
बुन रहे हैं उरूस-ए-गुल का कफ़न
मगस-ए-बर्ग ओ अन्कबूत-ए-शजर
चील कव्वों को ताकते रहिए
चाँद तारों से थक गई है नज़र
जो मिरा तकिया-ए-जवानी था
उसी बरगद की झुक गई है कमर
हाथ फैला के चीख़ते हैं दरख़्त
सरसर-ए-हादिसा का रुख़ है किधर
सुर्ख़ फूलों के लाल अंगारे
चश्म-ए-ज़र्द-ए-उक़ाब के अख़गर
वो जबीन-ए-शफ़क़ पे ख़त्त-ए-शुआ'
ख़ून से किस के सुर्ख़ है ख़ंजर
अब के बरसात कुछ तो रास आई
घास उगने लगी मुंडेरों पर
धूप इस सहन में न दर आए
बंद कर दो तमाम रौज़न-ए-दर
रक़्स करते हुए बगूलों में
देव ओ जिन्नात ओ रूह के लश्कर
देखता हूँ कि क्या दिखाते हैं
अपने साए पे जम गई है नज़र
आलम-ए-बे-ख़ुदी में गहरा साँस
सीना-ए-काएनात में है सफ़र
आप अपने से क्यूँ गुरेज़ाँ हूँ
किसी आसेब का है मुझ पे असर
कौन मेरे लिए है शब-बेदार
क्यूँ बरसते हैं रात भर पत्थर
मैं ही मैं हूँ ख़ला-ए-तीरा में
न अतारिद न मुश्तरी न क़मर
तह-ब-तह ज़ुल्मतें हैं जुम्बिश में
रेंगते हैं सियाह-पोश अज़दर
जबलुश्शम्स की बुलंदी से
देखता हूँ ज़मीं को झुक झुक कर
एक पुर-नूर नीलगूँ नुक़्ता
काँपता है ख़ला में रह रह कर
कहकशाँ से शुमाल की जानिब
वक़्त के बे-निशान मेहवर पर
नूर के दाएरे हैं गर्दिश में
आख़िर इन क़ाफ़िलों का रुख़ है किधर
कौन आख़िर झिंझोड़ता है मुझे
आलम-ए-ख़्वाब में सर-ए-बिस्तर
कौन आख़िर मुझे जगाता है
आख़िर शब में रोज़ आ आ कर
न शहाबा न कोई तय्यारा
कौन उड़ कर गया इधर से उधर
(468) Peoples Rate This