कुछ इस तरह से गुज़ारी है ज़िंदगी मैं ने
कुछ इस तरह से गुज़ारी है ज़िंदगी मैं ने
हर एक साँस को समझा है आख़िरी मैं ने
समझ गया वहीं राज़-ए-विसाल जब देखा
हबाब तेरा मआ'ल-ए-शिकस्तगी मैं ने
करिश्मा-ए-मय-ए-तौहीद ऐ तआ'ल-अल्लाह
सुरूर है मिरे साक़ी को और पी मैं ने
लगा के उन की मोहब्बत में जान की बाज़ी
तमाम दौलत-ए-कौनैन जीत ली मैं ने
किसी का राज़ समझता गया जहाँ तक भी
समझ में आया कि समझा न कुछ अभी मैं ने
अना ज़बाँ से न कहते न दार पर खिंचते
किया है क़हर ये मंसूर आप की मैं ने
है मावारा-ए-सुख़न 'बर्क़' गुफ़्तुगू मेरी
ख़मोश रह के भी अक्सर है बात की मैं ने
(513) Peoples Rate This