दिल छोड़ के हर राहगुज़र ढूँढ रहा हूँ
दिल छोड़ के हर राहगुज़र ढूँढ रहा हूँ
बैठे हैं कहाँ वो मैं किधर ढूँढ रहा हूँ
वो पेश-ए-नज़र हैं तो नज़र क्यूँ नहीं आते
क्या मेरा क़ुसूर इस में अगर ढूँढ रहा हूँ
बारीक-निगारी की तमन्ना तो है लेकिन
मिलता नहीं मज़मून-ए-कमर ढूँढ रहा हूँ
फूकूँगा नशेमन की तरह अपने उसे भी
इस वास्ते सय्याद का घर ढूँढ रहा हूँ
कहते हैं जिसे उर्फ़ में सब सुब्ह-ए-बहाराँ
उस शाम-ए-जुदाई की सहर ढूँढ रहा हूँ
जमता ही नहीं नोक-ए-मिज़ा पर कोई आँसू
काँटे पे तुले जो वो गुहर ढूँढ रहा हूँ
ये जान के उस बुत का है पत्थर का कलेजा
ऐ 'बर्क़' मैं लोहे का जिगर ढूँढ रहा हूँ
(477) Peoples Rate This