हर इक फ़न में यक़ीनन ताक़ है वो
हर इक फ़न में यक़ीनन ताक़ है वो
अज़ल ही से बड़ा ख़ल्लाक़ है वो
जिसे तुम ने कहा था सम्म-ए-क़ातिल
अज़ीज़म असल में तिरयाक़ है वो
उसे संग-ए-तनफ़्फ़ुर से न रगड़ो
सुलग उट्ठेगा दिल चक़माक़ है वो
ग़ुरूब-ए-सिद्क़ का ख़दशा है बातिल
कहाँ मिन्नत-कश-ए-इशराक़ है वो
जरी इब्न-ए-शराफ़त नेक लड़का
क़बीले भर में लेकिन आक़ है वो
ब-बातिन आइना है क़ल्ब उस का
ब-ज़ाहिर सरवर-ए-फ़ुस्साक़ है वो
कहाँ से एहतिसाब-ए-नफ़्स होगा
हिसाब-ए-दोस्ताँ बे-बाक़ है वो
मुक़फ़्फ़ल घर खुला है इक दरीचा
किसी की दीद का मुश्ताक़ है वो
जहाँ रक्खी है शम-ए-बे-सबाती
मिरी दीवार-ए-जाँ का ताक़ है वो
अज़ाएम जिस से पसपा हों सफ़र में
अमीर उस को कहें क़ज़्ज़ाक़ है वो
हवस भी क्या कोई ख़स्ता सुतूँ है
दरख़्त-ए-नारसा की साक़ है वो
बनाया उस ने सब को जुफ़्त 'राही'
मगर हर ज़ाविए से ताक़ है वो
(521) Peoples Rate This