ख़ेमा-ए-ख़्वाब की तनाबें खोल
क़ाफ़िला जा चुका है आँखें खोल
ऐ ज़मीं मेरा ख़ैर-मक़्दम कर
तेरा बेटा हूँ अपनी बाँहें खोल
डूब जाएँ न फूल की नब्ज़ें
ऐ ख़ुदा मौसमों की साँसें खोल
फ़ाश कर भेद दो-जहानों के
मुझ पे सर-बस्ता काएनातें खोल
पड़ न जाए नगर में रस्म-ए-सुकूत
क़ुफ़्ल-ए-लब तोड़ दे ज़बानें खोल