रफ़ीक़ संदेलवी कविता, ग़ज़ल तथा कविताओं का रफ़ीक़ संदेलवी
नाम | रफ़ीक़ संदेलवी |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Rafiq Sandelvi |
जन्म की तारीख | 1961 |
जन्म स्थान | Pakistan |
सूरज की तरह मौत मिरे सर पे रहेगी
डूब जाएँ न फूल की नब्ज़ें
ये सजीली मूर्ती
ये कैसी घड़ी है
वही मख़दूश हालत
उसी आग में
सवारी ऊँट की है
समय हो गया
मुझे अपना जल्वा दिखा
मेहरबाँ फ़र्श पर
मरातिब-ए-वजूद भी अजीब हैं
मगरमच्छ ने मुझे निगला हुआ है
मगर वो न आया
लाल बैग उड़ गया
ख़्वाब मज़दूर है
कहीं तुम अबद तो नहीं हो
झिलमिलाती हुई नींद सुन
जाओ अब रोते रहो
गुम्बद-नुमा शफ़्फ़ाफ़ शीशा
ग़ार में बैठा शख़्स
एक ज़ंजीर-ए-गिर्या मिरे साथ थी
दर्द होता है
केक का एक टुकड़ा
बुरादा उड़ रहा है
बीज अंदर है
बड़ा पुर-हौल रस्ता था
बड़ा चक्कर लगाएँ
अजीब मा-फ़ौक़ सिलसिला था
अजब पानी है
अभी वक़्त है लौट जाओ