हवा नमनाक होती जा रही है
हवा नमनाक होती जा रही है
हवेली ख़ाक होती जा रही है
दरीचा खोलते ही थम गई है
हवा चालाक होती जा रही है
हमारे हौसलों के आगे मुश्किल
ख़स ओ ख़ाशाक होती जा रही है
लहू के हाथ धोए जा रहे हैं
नदी नापाक होती जा रही है
नई तहज़ीब से ये नस्ल-ए-नौ अब
बहुत बेबाक होती जा रही है
समुंदर थाम ले मौजों को अपनी
ज़मीं तैराक होती जा रही है
मोहब्बत नफ़रतों के बीच पल कर
बड़ी सफ़्फ़ाक होती जा रही है
ब-फ़ैज़-ए-शाइरी शहर-ए-हुनर में
हमारी धाक होती जा रही है
(382) Peoples Rate This