हर आइने ने कहा रुख़्सत-ए-ग़ुबार के बअ'द
हर आइने ने कहा रुख़्सत-ए-ग़ुबार के बअ'द
यहाँ तो कुछ भी नहीं है जमाल-ए-यार के बअ'द
ज़माना ज़ेर-ए-नगीं था रज़ा-ए-यार के बअ'द
वो इख़्तियार मिला तर्क-ए-इख़्तियार के बअ'द
ये मानता हूँ अदब शर्त-ए-इश्क़ है लेकिन
ये होश किस को रहेगा निगाह-ए-यार के बअ'द
परों से मुँह को छुपा कर क़फ़स में आ बैठा
चमन का हाल न देखा गया बहार के बअ'द
वो जाम जाम नहीं हासिल-ए-दो-आलम है
जो दस्त-ए-शौक़ में आया है इंतिज़ार के बअ'द
ग़म-ए-फ़िराक़ की मंज़िल 'रईस' ख़त्म हुई
अब आगे जल्वे ही जल्वे हैं हिज्र-ए-यार के बअ'द
(453) Peoples Rate This