उन आँखों से पहले भी कहीं बात हुई है
उन आँखों से पहले भी कहीं बात हुई है
सोचूँगा कहाँ तुम से मुलाक़ात हुई है
तक़्दीस-ए-मोहब्बत पे कहीं हर्फ़ न आए
तस्कीन-ए-हवस शामिल-ए-जज़्बात हुई है
ये रौशनी शाइस्ता उजालों का है धोका
ऐ दोस्त अभी ख़त्म कहाँ रात हुई है
हालात ही ऐसे हैं कि थमते नहीं आँसू
अब ज़िंदगी बे-वक़्त की बरसात हुई है
जिस रोज़ से हम शहर-ए-तमन्ना में लुटे हैं
अफ़्सुर्दगी हम-शक्ल-ए-मुनाजात हुई है
तुम भी तो 'रईस' आज नए ज़ेहन से सोचो
अब तक तो ग़ज़ल नज़्र-ए-रिवायात हुई है
(417) Peoples Rate This