फूटी भली वो आँख जो आँसू से तर नहीं
फूटी भली वो आँख जो आँसू से तर नहीं
किस काम है वो सीप कि जिस में गुहर नहीं
मुनइम है क्या कि जिस से कोई बहरा-वर नहीं
किस काम का वो नख़्ल कि जिस में समर नहीं
बंदा हूँ बे-ख़ुदी का मैं उस मस्त की जिसे
आशोब-ए-रोज़-ए-हश्र से असलन ख़बर नहीं
या-रब ख़लिश से आह की हो जो न बहरा-मंद
जिस दिल का तकिया-गाह सर-ए-नेश्तर नहीं
ऐ दिल ब-रंग-ए-ग़ुंचा न मिल गुल-रुख़ों से तू
अपनी गिरह में उन के खिलाने को ज़र नहीं
साक़ी है शब की दस्त-दराज़ी का क्या गिला
प्यारे जो बे-ख़ुदी में हुआ मो'तबर नहीं
नालाँ न हूँ गली में तिरी मैं तो क्या करूँ
मुर्ग़-ए-चमन में नाला सिवा कुछ हुनर नहीं
जों अश्क एक लग़्ज़िश-ए-पा में गए हैं पार
हस्ती से ता-ब-नीस्ती चंदाँ सफ़र नहीं
'क़ाएम' जो इस तरह तू फिरे है ख़राब-ओ-ख़्वार
ऐ ख़ानुमाँ-ख़राब मगर तेरे घर नहीं
(352) Peoples Rate This