Ghazals of Qayem Chandpuri (page 2)
नाम | क़ाएम चाँदपुरी |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Qayem Chandpuri |
जन्म की तारीख | 1725 |
मौत की तिथि | 1794 |
जन्म स्थान | Chandpur |
न बीम-ए-ग़म है ने शादी की हम उम्मीद करते हैं
मोहतसिब से सलाह कीजिएगा
मिरा जी गो तुझे प्यारा नहीं है
माँगे है तिरे मिलने को बे-तरह से दिल आज
मालूम कुछ हुआ ही न दिल का असर कहीं
मैं न वो हूँ कि तनिक ग़ुस्से में टल जाऊँगा
मैं ख़ूब अहल-ए-जहाँ देखे और जहाँ देखा
ले चुको दिल जो निगह को तो ये दुश्वार नहीं
लाएक़ वफ़ा के ख़ल्क़ ओ सज़ा-ए-जफ़ा हूँ मैं
क्या में क्या ए'तिबार मेरा
किधर अबरू की उस के धाक नहीं
ख़त के आते ही वो मुखड़े की सफ़ाई क्या हुई
कौन सा दिन कि मुझे उस से मुलाक़ात नहीं
कर इम्तिहाँ टुक हो के तू खूँ-ख़्वार यक तरफ़
कल ऐ आशोब-ए-नाला आज नहीं
कभू दिखा के कमर और कभू दहाँ मुझ को
जूँ शम्अ दम-ए-सुब्ह मैं याँ से सफ़री हूँ
जूँ इबरत-ए-कोर जल्वा-गर हूँ
जो कोई दर पे तिरे बैठे हैं
जिया ब-काम कब इस बख़्त-ए-अर्जुमंद से मैं
जिस को हस्ती ओ अदम जानते हैं
जी तलक आतिश-ए-हिज्राँ में सँभाला न गया
जी में चुहलें थीं जो कुछ सो तो गईं यार के साथ
जाते ही हो गर ख़्वाह-नख़वाह
जहाँ को वो लब-ए-मय-गूँ ख़राब रखते हैं
इस को न रात कह तू न इस को बता ग़लत
हम मूए फिरते हैं और ख़्वाहिश-ए-जाँ है उस को
हम हैं जिन्हों ने नाम-ए-चमन बू नहीं किया
हो गर ऐसे ही मिरी शक्ल से बेज़ार बहुत
हर-चंद दुख-दही से ज़माने को इश्क़ है