हो चुका इंतिज़ार सोने दे
हो चुका इंतिज़ार सोने दे
ऐ दिल-ए-बे-क़रार सोने दे
मिट गईं रौनक़ें चराग़ों की
लुट गए रहगुज़ार सोने दे
आहटों के फ़रेब में मत आ
उन का क्या ए'तिबार सोने दे
पी लिए आँसुओं के जाम बहुत
टूटता है ख़ुमार सोने दे
तू ने देखी तो होगी शाम-ए-ख़िज़ाँ
ऐ मरीज़-ए-बहार सोने दे
ऊँघता है उदास पेड़ों पर
चाँदनी का ग़ुबार सोने दे
आख़िर-ए-शब न कोई आएगा
मेरे शब-ज़िंदा-दार सोने दे
दूर उस पार देखता क्या है
वाक़िफ़-ए-ख़ू-ए-यार सोने दे
बन गए हैं हमारे सीने में
हसरतों के मज़ार सोने दे
(379) Peoples Rate This