Ghazals of Qasim Yaqub
नाम | क़ासिम याक़ूब |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Qasim Yaqub |
जन्म की तारीख | 1978 |
जन्म स्थान | Islamabad |
वादी-ए-ग़म में तेरे साथ साथ भटक रहा हूँ मैं
तुझे छू कर भी मिरी रूह में शिद्दत नहीं है
सोचना आता है दानाई मुझे आती नहीं
शोरिशों से खेलना हंगामों से डरना नहीं
शिकस्ता घर में कोई चीज़ भी नहीं पूरी
मयस्सर आज सरोकार से ज़ियादा है
मैं ने भी सीना हवा-दार बना रक्खा है
मैं मुतमइन न था किरदार से कहानी में
कुछ और भी ज़ियादा सँवर के दिखाऊँगा
कुछ आँसू रो लेने के बाद नज़र-ए-ख़्वाब हो गया
किसी तरतीब में रक्खी न बिखरने दी है
किस मशक़्क़त से मुझे जिस्म उठाना पड़ा है
ख़ुद अपना बोझ उठाओ यहाँ से कूच करो
दस्त-ए-हुनर झटकते ही ज़ाएअ' हुनर गया
बा-समर होने की उम्मीद पे बैठा हूँ मैं