क़ासिम याक़ूब कविता, ग़ज़ल तथा कविताओं का क़ासिम याक़ूब
नाम | क़ासिम याक़ूब |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Qasim Yaqub |
जन्म की तारीख | 1978 |
जन्म स्थान | Islamabad |
ये क्या कि बैठा है दरिया किनार-ए-दरिया पर
ये झाँक लेती है अंदर से आरज़ू-ख़ाना
क्या हो सके हिसाब कि जब आगही कहे
दर-ए-इम्कान की दस्तक मुझे भेजी गई है
ज़िंदगी अपना फ़ैसला ख़ुद लिखेगी
राएगानी की बशारत
मैं नज़्म लिखता हूँ!
मैं कब से बे-ख़ाल-ओ-ख़त पड़ा हूँ
ख़्वाब-कदों से वापसी
एक कत्बे की तलाश में
धुँद से लिपटा रास्ता
चेहरे की गर्द
बूढ़ा वक़्त हमारा इस्तिक़बाल करता है
बरगद से वापसी
बदन का नौहा
वादी-ए-ग़म में तेरे साथ साथ भटक रहा हूँ मैं
तुझे छू कर भी मिरी रूह में शिद्दत नहीं है
सोचना आता है दानाई मुझे आती नहीं
शोरिशों से खेलना हंगामों से डरना नहीं
शिकस्ता घर में कोई चीज़ भी नहीं पूरी
मयस्सर आज सरोकार से ज़ियादा है
मैं ने भी सीना हवा-दार बना रक्खा है
मैं मुतमइन न था किरदार से कहानी में
कुछ और भी ज़ियादा सँवर के दिखाऊँगा
कुछ आँसू रो लेने के बाद नज़र-ए-ख़्वाब हो गया
किसी तरतीब में रक्खी न बिखरने दी है
किस मशक़्क़त से मुझे जिस्म उठाना पड़ा है
ख़ुद अपना बोझ उठाओ यहाँ से कूच करो
दस्त-ए-हुनर झटकते ही ज़ाएअ' हुनर गया
बा-समर होने की उम्मीद पे बैठा हूँ मैं