ख़त्म शब क़िस्सा-ए-मुख़्तसर न हुई
ख़त्म शब क़िस्सा-ए-मुख़्तसर न हुई
शम्अ' गुल हो गई सहर न हुई
रू-ए-शबनम जला जो घर मेरा
फूल की कम हँसी मगर न हुई
हश्र में भी वो क्या मिलेंगे हमें
जब मुलाक़ात उम्र-भर न हुई
आईना देख कर ये कीजिए शुक्र
आप को आप की नज़र न हुई
सब थे महफ़िल में उन की महव-ए-जमाल
एक को एक की ख़बर न हुई
सैंकड़ों रात के किए वा'दे
उन की रात आज तक 'क़मर' न हुई
(388) Peoples Rate This