एक पौदा जो उगा है उसे पानी देना
एक पौदा जो उगा है उसे पानी देना
अपने आँगन को नई रुत की कहानी देना
तिरी आवाज़ से जब टूटे मिरे घर का सुकूत
दर-ओ-दीवार को भी सेहर-बयानी देना
पोंछ लेना मिरी पलकों से लहू की बूँदें
मिरी आँखों को अगर मंज़र-ए-सानी देना
कश्तियाँ देना मगर इज़्न-ए-सफ़र से पहले
ठहरे पानी को भी दरिया की रवानी देना
यूँ जलूँ मैं कि न शर्मिंदा रहूँ सूरज से
और कुछ और मुझे सोख़्ता-जानी देना
रेत पर नक़्श-ए-कफ़-ए-पा नहीं रहने पाते
अहल-ए-सहरा को कोई और निशानी देना
(518) Peoples Rate This