ख़्वाबों का गुज़र दीदा-ए-बेदार से होगा
ख़्वाबों का गुज़र दीदा-ए-बेदार से होगा
ख़ुश्बू का सफ़र हर दर-ओ-दीवार से होगा
फिर कासा-ए-सर कूचा-ए-क़ातिल में सजेंगे
ये खेल तो जारी रसन-ओ-दार से होगा
हर हर्फ़ से फूटेगी किरन सुब्ह-ए-जुनूँ की
हर बाब रक़म जुरअत-ए-इज़हार से होगा
पहचान शराफ़त की ज़र-ओ-माल से होगी
मेआर-ए-सुख़न जुब्बा-ओ-दस्तार से होगा
हर सुब्ह की निस्बत किसी मज़लूम से होगी
आग़ाज़ हर इक शब का सितमगार से होगा
'क़ैसर' तिरे लफ़्ज़ों की कसक याद रहेगी
अंदेशा-ए-दौरां तिरे अशआर से होगा
(412) Peoples Rate This