ज़िंदगी ने झेले हैं सब अज़ाब दुनिया के
ज़िंदगी ने झेले हैं सब अज़ाब दुनिया के
बस रहे हैं आँखों में फिर भी ख़्वाब दुनिया के
दिल बुझे तो तारीकी दूर फिर नहीं होती
लाख सर पे आ पहुँचें आफ़्ताब दुनिया के
दश्त-ए-बे-नियाज़ी है और मैं हूँ अब लोगो
इस जगह नहीं आते बारयाब दुनिया के
ज़िंदगी से गुज़रा हूँ कितना बे-नियाज़ाना
साथ साथ चलते थे इंक़लाब दुनिया के
हम ने दस्त-ए-दुनिया पर फिर भी की नहीं बैअत
जानते थे हम तेवर हैं ख़राब दुनिया के
(463) Peoples Rate This