तिरे अबरू पे बल आया तो होता
तिरे अबरू पे बल आया तो होता
ज़रा ग़ैरों को धमकाया तो होता
बजाए फ़र्श मैं आँखें बिछाता
तू अपने वा'दे पर आया तो होता
समझते फ़र्श पर हम चादर-ए-गुल
तिरा ऐ रश्क-ए-गुल साया तो होता
शिकायत आएगी ऐ जज़्ब-ए-उल्फ़त
जनाज़े पर उसे लाया तो होता
किया था गर फ़लक तू ने सियह-बख़्त
तो मैं उस माह का साया तो होता
न होता दर्द-ए-सर फिर तुम को 'आजिज़'
सर उस के दर पे टकराया तो होता
(358) Peoples Rate This