ग़ुंचे को है तिरे दहन की हिर्स
ग़ुंचे को है तिरे दहन की हिर्स
सेब को है तिरे ज़क़न की हिर्स
ये नज़ाकत कहाँ ये लुत्फ़ कहाँ
है समन को जो उस बदन की हिर्स
तेरी रफ़्तार वो कहाँ पाए
देखी बस आहू-ए-ख़ुतन की हिर्स
गुल से ऐ अंदलीब कह देना
न करे मेरे गुल-बदन की हिर्स
है क़फ़स में भी चैन बुलबुल को
है तबीई मगर चमन की हिर्स
'आजिज़' ऐसी मिली है ख़ुश-गोई
करते हैं सब मिरे सुख़न की हिर्स
(377) Peoples Rate This