धूप में बैठे हैं बच्चे हाथ में छागल लिए
धूप में बैठे हैं बच्चे हाथ में छागल लिए
सो गईं शायद हवाएँ गोद में बादल लिए
आ रहा है चुप के तालाबों में पत्थर फेंकता
इक जुलूस-ए-कौदकाँ को साथ इक पागल लिए
इन अँधेरी बस्तियों में रख न दरवाज़ा खुला
कौन आता है यहाँ अपनाई की मशअ'ल लिए
ज़ात में गुम-सुम यूँही सड़कों पे दिन भर घूमना
और शब को सोचना पहलू में दिल बे-कल लिए
क्या अजब उस पर महक ही जाएँ दरमाँ के गुलाब
है तो इक शाख़-ए-नज़र उम्मीद की कोंपल लिए
आज तक बे-सम्तियों की रह-रवी ने क्या दिया
अब ज़रा दम ले भी लो 'बज़्मी' बहुत कुछ चल लिए
(405) Peoples Rate This