मुझ को दुनिया की तमन्ना है न दीं का लालच
मुझ को दुनिया की तमन्ना है न दीं का लालच
हाए लालच है तो इक माह-जबीं का लालच
इश्क़-बाज़ी पे सुना मुझ को मलामत न करो
हैफ़ है जिस को न हो तुम से हसीं का लालच
हालत-ए-क़ल्ब सर-ए-बज़्म बताऊँ क्यूँकर
पर्दा-ए-दिल में है इक पर्दा-नशीं का लालच
जब यहीं तैश में गुज़रे तो वहाँ क्या उम्मीद
न रहा इस लिए हम को तो कहीं का लालच
बोरिया तख़्त-ए-सुलैमाँ से कहीं बेहतर है
हम ग़रीबों को नहीं ताज-ओ-नगीं का लालच
न मैं दुनिया का तलबगार न उक़्बा की हवस
आसमानों की तमन्ना न ज़मीं का लालच
दिल भी दो जान भी दो ज़र भी दो उस को 'परवीं'
बढ़ गया सब से मिरे माह-जबीं का लालच
(398) Peoples Rate This