वो न पहचाने ये ख़दशा सा लगता रहता है
वो न पहचाने ये ख़दशा सा लगता रहता है
रुख़ पे उस के नया चेहरा सा लगा रहता है
अपने घर में भी तो है चैन से सोना मुश्किल
छत न गिर जाए ये खटका सा लगा रहता है
वो ज़मीं ख़ाक उगाएगी अदावत के सिवा
प्यार पर जिस जगह पहरा सा लगा रहता है
भीड़ छटती नहीं इस कल्बा-ए-अहज़ाँ से कभी
आरज़ूएँ हैं कि मेला सा लगा रहता है
साफ़ कितना ही करें दामन-ए-क़ातिल को हलीफ़
लौह-ए-तारीख़ पे धब्बा सा लगा रहता है
तेरे आने की ख़ुशी भी नहीं होती 'परतव'
तू चला जाएगा धड़का सा लगा रहता है
(417) Peoples Rate This