हिर्स-ए-माल-ओ-मनाल में खोया
हिर्स-ए-माल-ओ-मनाल में खोया
हम ने फ़र्दा भी हाल में खोया
एक लम्हा था तुझ को पाने का
वो भी फ़िक्र-ए-मआल में खोया
मैं ने पिंदार-ए-आशिक़ी सारा
इक अधूरे सवाल में खोया
वो सितारा जो राह दिखलाता
ख़ुद ग़ुरूर-ए-कमाल में खोया
कारवाँ महव है अंधेरों में
रहनुमा क़ील-ओ-क़ाल में खोया
साअ'तें सर-निगूँ गुज़रती हैं
वक़्त इस के ख़याल में खोया
मैं भी कर्ब-ए-तलब में गुम 'पर्तव'
वो भी सेहर-ए-जमाल में खोया
(332) Peoples Rate This