दिल में अगर न इश्क़-ओ-मोहब्बत की चाह हो
दिल में अगर न इश्क़-ओ-मोहब्बत की चाह हो
नाला न दर्द हो न फ़ुग़ाँ हो न आह हो
रुस्वा न ए'तिबार-ए-तग़ाफ़ुल को कीजिए
क्या फ़ाएदा कि पुर्सिश-ए-दिल गाह गाह हो
दुश्मन से पूछता हूँ निशान-ए-हरीम-ए-नाज़
मेरी तरह से कोई न गुम-कर्दा-राह हो
राह-ए-जुनूँ में मुझ को किसी से नहीं है काम
बस मैं हूँ और इक दिल-ए-शोरिश-पनाह हो
कर अब तू फ़िक्र हुस्न-ए-अमल कूच है क़रीब
रस्ता कठिन है साथ में कुछ ज़ाद-ए-राह हो
तौहीन-ए-शान अफ़्व है इस्याँ से इज्तिनाब
या'नी गुनाहगार है जो बे-गुनाह हो
दुनिया में ऐसे लोगों से पाला पड़े न 'शौक़'
ज़ाहिर हो जिन का साफ़ तो बातिन सियाह हो
(373) Peoples Rate This