रात के गुम्बद में यादों का बसेरा हो गया है
रात के गुम्बद में यादों का बसेरा हो गया है
चाँद की क़िंदील जलते ही उजाला हो गया है
ख़ामुशी की आँधियाँ बाग़ी नज़र आती हैं मुझ को
रात काली है तो सन्नाटा भी काला हो गया है
अब मोहब्बत है मुरव्वत है न अब इंकिसारी
आज के इस दौर में हर शख़्स नंगा हो गया है
क़िस्सा-ए-रेग-ए-रवाँ जब आँधियों की ज़द पे आया
धुँद का हैरत-ज़दा आसेब तन्हा हो गया है
(393) Peoples Rate This