Warning: session_start(): open(/var/cpanel/php/sessions/ea-php56/sess_2b83f37f22fc073d767734514f67347d, O_RDWR) failed: Disk quota exceeded (122) in /home/dars/public_html/helper/cn.php on line 1

Warning: session_start(): Failed to read session data: files (path: /var/cpanel/php/sessions/ea-php56) in /home/dars/public_html/helper/cn.php on line 1
पेश-ए-मंज़र जो तमाशे थे पस-ए-मंज़र भी थे - पी पी श्रीवास्तव रिंद कविता - Darsaal

पेश-ए-मंज़र जो तमाशे थे पस-ए-मंज़र भी थे

पेश-ए-मंज़र जो तमाशे थे पस-ए-मंज़र भी थे

हम ही थे माल-ए-ग़नीमत हम ही ग़ारत-गर भी थे

आस्तीनों में छुपा कर साँप भी लाए थे लोग

शहर की इस भीड़ में कुछ लोग बाज़ीगर भी थे

बर्फ़-मंज़र धूल के बादल हवा के क़हक़हे

जो कभी दहलीज़ के बाहर थे वो अंदर भी थे

आख़िर-ए-शब दर्द की टूटी हुई बैसाखियाँ

आड़े-तिरछे ज़ाविए मौसम के चेहरे पर भी थे

रात हम ने जुगनुओं की सब दुकानें बेच दीं

सुब्ह को नीलाम करने के लिए कुछ घर भी थे

कुछ बिला-उनवान रिश्ते अजनबी सरगोशियाँ

रतजगों के जश्न में ज़ख़्मों के सौदागर भी थे

शब-परस्तों के नगर में बुत-परस्ती ही न थी

वहशतें थीं संग-ए-मरमर भी था कारीगर भी थे

इस ख़राबे में नए मौसम की साज़िश थी तो 'रिंद'

लज़्ज़त-ए-एहसास के लम्हों के जलते पर भी थे

(351) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

In Hindi By Famous Poet P P Srivastava Rind. is written by P P Srivastava Rind. Complete Poem in Hindi by P P Srivastava Rind. Download free  Poem for Youth in PDF.  is a Poem on Inspiration for young students. Share  with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.