मंज़र का एहसान उतारा जा सकता है
मंज़र का एहसान उतारा जा सकता है
आँख को यारा भूका मारा जा सकता है
आँगन आँगन आग उगाई जा सकती है
कमरों में दरिया का किनारा जा सकता है
किरची किरची ख़्वाब चमकता है आँखों में
उन से अब दुनिया को सँवारा जा सकता है
बूंदों में आइने घोले जा सकते हैं
चादर-ए-तन में सफ़र गुज़ारा जा सकता है
जिस्म-ओ-दिल की ठन जाने पर याद रखो
जिस्म को जीतो दिल तो हारा जा सकता है
जिस बस्ती के राशन घर में ख़ून बँटे
वहाँ फ़क़त लाशों को सँवारा जा सकता है
जिस आँगन की सांवलियाँ रोटी जीतें
उस के तवे पर चाँद उतारा जा सकता है
आतिश-दाँ का सीना ठंडा हो सकता है
बर्फ़ का टुकड़ा बन के शरारा जा सकता है
(756) Peoples Rate This