Coupletss of Obaidullah Aleem (page 2)
नाम | उबैदुल्लाह अलीम |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Obaidullah Aleem |
जन्म की तारीख | 1939 |
मौत की तिथि | 1998 |
जन्म स्थान | Pakistan |
हज़ार तरह के सदमे उठाने वाले लोग
हज़ार राह चले फिर वो रहगुज़र आई
हवा के दोश पे रक्खे हुए चराग़ हैं हम
हाए वो लोग गए चाँद से मिलने और फिर
एक चेहरे में तो मुमकिन नहीं इतने चेहरे
दोस्तो जश्न मनाओ कि बहार आई है
दरूद पढ़ते हुए उस की दीद को निकलें
बोले नहीं वो हर्फ़ जो ईमान में न थे
बड़ी आरज़ू थी हम को नए ख़्वाब देखने की
अज़ीज़ इतना ही रक्खो कि जी सँभल जाए
ऐ मेरे ख़्वाब आ मिरी आँखों को रंग दे
अहल-ए-दिल के दरमियाँ थे 'मीर' तुम
अगर हों कच्चे घरोंदों में आदमी आबाद
अब तो मिल जाओ हमें तुम कि तुम्हारी ख़ातिर
आओ तुम ही करो मसीहाई
आँख से दूर सही दिल से कहाँ जाएगा