Coupletss of Nusrat Gwaliari
नाम | नुसरत ग्वालियारी |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Nusrat Gwaliari |
जन्म की तारीख | 1938 |
वो पता अपनी शाख़ से ज़रा जुदा हुआ ही था
वो गुलाबी बादलों में एक नीली झील सी
वो अंधी राह में बीनाइयाँ बिछाता रहा
उजाड़ तपती हुई राह में भटकने लगी
शफ़क़ सी फिर कोई उतरी है मुझ में
रात के लम्हात ख़ूनी दास्ताँ लिखते रहे
क़ानून जैसे खो चुका सदियों का ए'तिमाद
मिलना पड़ता है हमें ख़ुद से भी ग़ैरों की तरह
मिरे चराग़ की नन्ही सी लौ से ख़ाइफ़ है
मैं अजनबी हूँ मगर तुम कभी जो सोचोगे
कुछ नौ-जवान शहर से आए हैं लौट कर
कुछ एहतियात परिंदे भी रखना भूल गए
कितने ज़ेहनों को कर गया गुमराह
हुस्न उतना एक पैकर मैं सिमट सकता नहीं
हम तिरी तल्ख़ गुफ़्तुगू सुन कर
हर शख़्स अपनी अपनी जगह यूँ है मुतमइन
इक क़िस्म और ज़िंदा रहने की
दिलों के बीच की दीवार गिर भी सकती थी
ढूँडने वाले ग़लत-फ़हमी मैं थे
बोलते रहते हैं नुक़ूश उस के
भूल जाने का मुझे मशवरा देने वाले
बच्चा मजबूरियों को क्या जाने