सहर और शाम से कुछ यूँ गुज़रता जा रहा हूँ मैं
सहर और शाम से कुछ यूँ गुज़रता जा रहा हूँ मैं
कि जीता जा रहा हूँ और मरता जा रहा हूँ मैं
तमन्ना-ए-मुहाल-ए-दिल को जुज़्व-ए-ज़िंदगी कर के
फ़साना ज़ीस्त का पेचीदा करता जा रहा हूँ मैं
गुल-ए-रंगीं ये कहता है कि खिलना हुस्न खोना है
मगर ग़ुंचा समझता है निखरता जा रहा हूँ मैं
मिरा दिल भी अजब इक साग़र-ए-ज़ौक़-ए-तमन्ना है
कि है ख़ाली का ख़ाली और भरता जा रहा हूँ मैं
कहाँ तक इर्तिबात-ए-जान-ओ-जानाँ का तअल्लुक़ है
सँवरते जा रहे हैं वो सँवरता जा रहा हूँ मैं
जवानी जा रही है और मैं महव-ए-तमाशा हूँ
उड़ी जाती है मंज़िल और ठहरता जा रहा हूँ मैं
बहुत ऊँचा उड़ा लेकिन अब इस ओज-ए-तख़य्युल से
किसी दुनिया-ए-रंगीं में उतरता जा रहा हूँ मैं
'नुशूर' आख़िर कहाँ तक फ़िक्र-ए-दुनिया दिल दुखाएगी
ग़म-ए-हस्ती को ज़ौक़-ए-शेर करता जा रहा हूँ मैं
(294) Peoples Rate This