हाथ से दुनिया निकलती जाएगी
हाथ से दुनिया निकलती जाएगी
और दुनिया हाथ मलती जाएगी
हुस्न की रंगत बदलती जाएगी
ये शब-ए-महताब ढलती जाएगी
मुंक़लिब होती रहेंगी फ़ितरतें
ज़िंदगी करवट बदलती जाएगी
ख़त्म हो सकती नहीं सैर-ए-हयात
ज़िंदगी रुक रुक के चलती जाएगी
नौजवानी आरज़ुएँ सब लिए
गिरती जाएगी सँभलती जाएगी
इश्क़ ग़ाफ़िल ज़ख़्म खाता जाएगा
हुस्न की तलवार चलती जाएगी
यूँही इक अरमाँ निकलता जाएगा
यूँही इक हसरत मचलती जाएगी
यूँही आती जाएगी शाम-ए-विसाल
यूँही शम-ए-बज़्म जलती जाएगी
यूँही रुख़्सत होती जाएगी ख़ुशी
यूँही सुब्ह-ए-ग़म निकलती जाएगी
यूँही गाए जाएँगे शेर-ए-'नुशूर'
यूँही तब-ए-ग़म बहलती जाएगी
(429) Peoples Rate This