Ghazals of Noshi Gilani
नाम | नोशी गिलानी |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Noshi Gilani |
जन्म की तारीख | 1964 |
जन्म स्थान | Australia |
ये नाम मुमकिन नहीं रहेगा मक़ाम मुमकिन नहीं रहेगा
यही नहीं कोई तूफ़ाँ मिरी तलाश में है
वो बात बात में इतना बदलता जाता है
तुझ से अब और मोहब्बत नहीं की जा सकती
तितलियाँ जुगनू सभी होंगे मगर देखेगा कौन
मोहब्बतें जब शुमार करना तो साज़िशें भी शुमार करना
किसी हर्फ़ में किसी बाब में नहीं आएगा
कौन भँवर में मल्लाहों से अब तकरार करेगा
इश्क़ करो तो ये भी सोचो अर्ज़-ए-सवाल से पहले
हिज्र की शब में क़ैद करे या सुब्ह-ए-विसाल में रक्खे
हर ज़र्रा-ए-उम्मीद से ख़ुशबू निकल आए
हमारे दरमियाँ अहद-ए-शब-ए-महताब ज़िंदा है
दुश्मन-ए-जाँ कई क़बीले हुए
दिल था कि ख़ुश-ख़याल तुझे देख कर हुआ
बहुत तारीक सहरा हो गया है
अजीब ख़्वाहिश है शहर वालों से छुप छुपा कर किताब लिक्खूँ
अब किस से कहें और कौन सुने जो हाल तुम्हारे बाद हुआ