ना-रसा आहें मिरी औज-ए-मरातिब पा गईं
ना-रसा आहें मिरी औज-ए-मरातिब पा गईं
दिल से निकलीं लब तक आईं आसमाँ पर छा गईं
नज़अ में दिल से निकल कर जो ज़बाँ पर आ गईं
वो सदाएँ कुछ न थीं लेकिन क़यामत ढा गईं
ऐ निगाह-ए-दिल-नवाज़ उठ और मेरे दिल को देख
जितनी निकली थीं तमन्नाएँ फिर उतनी छा गईं
मैं उमीद-ए-ग़ुंचा-ओ-गुल अब करूँ तो क्या करूँ
कोंपलें फूटी थीं जिन शाख़ों में वो मुरझा गईं
ख़ाना-ए-दिल में ये आलम आरज़ूओं का रहा
चंद निकलीं चंद ठहरीं कुछ गईं कुछ आ गईं
सब ने जाना एक अपना हम-वतन कम हो गया
ग़म अगर निकला तो दिल की हसरतें घबरा गईं
सूरत-ए-सैलाब मज़मूँ का असर बढ़ता गया
'नूह'-ए-तूफ़ानी की ग़ज़लें ख़ूब शोहरत पा गईं
(334) Peoples Rate This