मुझ को दीवाना समझते हैं वो शैदाई भी
मुझ को दीवाना समझते हैं वो शैदाई भी
मैं तमाशा भी हूँ महफ़िल में तमाशाई भी
बढ़ गई हम से नक़ाहत में हमारी तस्वीर
इस में बाक़ी न रही क़ुव्वत-ए-गोयाई भी
ढल न जाए कहीं शाने से हवा में आँचल
अब वो शरमाते हैं लेते हुए अंगड़ाई भी
मिट गया दाग़-ए-दिल-ज़ार भी रफ़्ता रफ़्ता
बुझ गया आज चराग़-ए-शब-ए-तन्हाई भी
जिस क़दर पास थी पूँजी उसे हम खो बैठे
इश्क़ में 'नूह' गई दौलत-ए-आबाई भी
(355) Peoples Rate This