मेरा नाम
वो जो
अपने को मेरा हरीफ़ और मुक़ाबिल समझते हैं
इन से कहो
दोस्ती ज़िंदगी का अटल फ़ैसला
आख़िरी हुक्म है
और इस फ़र्ज़ को टालना
या हवस के लिए बेच देना
मिरे दोस्तो दुश्मनो
जुर्म है इक मज़र्रत-रसाँ जुर्म है
मुझ को मर्ग़ूब है ज़िंदगी
मुझ को महबूब है मौत के राज़ को फ़ाश करती हुई चाँदनी
और मिरे साथ है
मह-वशों माह-पारों का वो कारवाँ
जिस ने ज़ुल्मत के लश्कर को पसपा किया
हर अँधेरे से इक चाँद पैदा किया
आज मेरा वतन
मेरे अदा-नाज़ फ़िक्र-ओ-नज़र की तरह
शाद आज़ाद ओ आबाद रहने की राहों पे है
नारियल की ज़मीं का निराला निखार
यानी बर्ग-ए-ख़िज़ाँ-ख़ुर्दा
है सोगवार
आरज़ू
नौ-शगुफ़्ता सुरूर-ए-बहार
दिल की जानिब निगाह महताब-दार
अजनबी मैं नहीं
नाम पूछो मिरा
मैं तुम्हारी तमन्ना-ए-हस्ती हूँ
शाएर
मिरा नाम है
और कुछ भी नहीं
और
कुछ भी नहीं
वो जो अपने को मेरा हरीफ़ और मुक़ाबिल समझते हैं
उन से कहो
दोस्ती
ज़िंदगी का अटल फ़ैसला
आख़िरी हुक्म है
(433) Peoples Rate This